Get App

10 गुना सस्ते में Lenskart के शेयर, IPO से पहले को-फाउंडर पीयूष बंसल का बिग प्लान

Lenskart IPO: आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) कंपनी मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाले हैं। इसके लिए वह ₹200 करोड़ का लोन लेंगे। हालांकि खास बात ये है कि शेयरों का यह बायबैक जिस वैल्यूएशन पर आईपीओ आने की संभावना है, उससे करीब दसवें हिस्से के बराबर वैल्यू पर होने के आसार हैं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:20 PM
10 गुना सस्ते में Lenskart के शेयर, IPO से पहले को-फाउंडर पीयूष बंसल का बिग प्लान
Lenskart IPO: लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ₹200 करोड़ का कर्ज जुटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इन पैसों का इस्तेमाल वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में करेंगे।

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ₹200 करोड़ का कर्ज जुटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इन पैसों का इस्तेमाल वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में करेंगे। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी लेंसकार्ट के सॉफ्टबैंक, Chiratae और टीआर कैपिटल समेत करीब आधे निवेशक अपने कुछ शेयर बेचने वाले हैं। हालांकि पीयूष बंसल इस आईवियर स्टार्टअप के शेयरों को ₹8500 करोड़ के वैल्यूएशन पर खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं जोकि इसका आईपीओ इस साल के आखिरी तक ₹85 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर आने की संभावना है।

Lenskart में कितनी है Peyush Bansal की हिस्सेदारी?

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के शेयरों की खरीदारी $1 बिलियन के वैल्यूएशन पर करना चाहते हैं जोकि आईपीओ के लिए तय किए गए $10 बिलियन यानी $1000 करोड़ के वैल्यूएशन का दसवां हिस्सा है। खास बात ये है कि यह जो $10 बिलियन वैल्यूएशन है, वह पिछले साल जून 2024 में सेकंडरी ट्रांजैक्शंस के समय के वैल्यूएशन से करीब दोगुना है। जून 2024 में $5 बिलियन के वैल्यूएशन पर टेमासेक (Temasek) और फिडेलिटी (Fidelity) ने लेंसकार्ट के $20 करोड़ के शेयर हासिल किए थे। अब अगर पीयूष बंसल $1 बिलियन के वैल्यूएशन पर शेयर खरीदने में सफल होते हैं तो इसका मतलब हुआ कि कंपनी वर्ष 2019 के वैल्यूएशन लेवल पर पहुंच जाएगी। पीयूष बंसल की कंपनी में अभी करीब 4 हिस्सेदारी है और अब वह इसे 2 पर्सेंटेज प्वाइंट और बढ़ाना चाहते हैं यानी कि इस खरीदारी के बाद लेंसकार्ट में उनकी हिस्सेदारी करीब 6% हो जाएगी। हालांकि Tracxn के आंकड़ों के मुताबिक एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) से भी उनके पास कुछ शेयर जो कंपनी में करीब 19% हिस्सेदारी क बराबर है।

IPO को लेकर कहां तक पहुंचा है काम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें