Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट (Lenskart) को शेयरधारकों से IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है। यह किसी भी भारतीय कंज्यूमर-टेक कंपनी के लिए सबसे बड़े स्टॉक मार्केट डेब्यू में से एक हो सकता है।