Get App

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ को शेयरधारकों की मिली मंजूरी, 8500 करोड़ का होगा इश्यू

Lenskart IPO: लेंसकार्ट को IPO के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी 8,500 करोड़ रुपये का इश्यू लाएगी, जिसमें फ्रेश और सेकेंडरी शेयर शामिल होंगे। जानिए इस IPO की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 10:32 PM
Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ को शेयरधारकों की मिली मंजूरी, 8500 करोड़ का होगा इश्यू
लेंसकार्ट की नींव 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और Sumeet Kapahi ने रखी थी।

Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट (Lenskart) को शेयरधारकों से IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है। यह किसी भी भारतीय कंज्यूमर-टेक कंपनी के लिए सबसे बड़े स्टॉक मार्केट डेब्यू में से एक हो सकता है।

8,500 करोड़ रुपये का IPO

फाइलिंग्स के मुताबिक, कंपनी IPO के तहत 2,150 करोड़ रुपये (लगभग 250 मिलियन डॉलर) का फ्रेश इश्यू लाएगी। कंपनी की सालाना आम बैठक 26 जुलाई को हुई थी, जिसमें प्रस्ताव को मंजूरी मिली। IPO का कुल आकार 8,500 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) रहने की उम्मीद है। इसमें समें मौजूदा निवेशकों द्वारा सेकेंडरी शेयर सेल भी शामिल है।

Moneycontrol ने फरवरी में एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि Lenskart कम से कम पांच इन्वेस्टमेंट बैंकों को IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने की योजना बना रही है। इनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टेनली और Avendus Capital शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें