Get App

LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज

LG Electronics India IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इसके IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 9:32 PM
LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज
LG Electronics India का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

LG Electronics India IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिल गई है। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी। दिसंबर 2024 में, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने IPO के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे।

IPO के तहत LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरेंट कंपनी LG 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी। यह 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अब LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को SEBI से अपना IPO लाने की मंजूरी मिल गई है।

IPO में रहेगा केवल ऑफर फॉर सेल

कंपनी ने पब्लिक इश्यू के साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा गया है कि IPO का अनुमानित साइज 15,000 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई इनकम हासिल नहीं होगी। जुटाई गई पूरी धनराशि पेरेंट कंपनी के पास जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें