सरकार के लिए अच्छी खबर है। कम से कम पांच म्यूचुअल फंडों ने कहा है कि वे LIC के आईपीओ में इनवेस्ट करेंगे। इनमें देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund), आदित्य बिड़ला एसएल म्यूचुअल फंड (Aditya Birla SL Mutual Fund), एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) और कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund) में से प्रत्येक एलआईसी के आईपीओ में 150 से 1,000 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेंगे। एलआईसी को रिटेले इनवेस्टर्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।