LIC IPO: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की 5वीं सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन जाएगी। मनीकंट्रोल की कैलकुलेशन के मुताबिक एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6 लाख करोड़ रुपये का होगा और इसके अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली भारत में सिर्फ 4 कंपनिया हैं। दुनिया भर में देखें तो LIC का मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 186वां स्थान होगा।