Lotus Developers and Realty IPO: मुंबई स्थित लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने IPO के माध्यम से 792 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। लोटस डेवलपर्स में प्रमोटर्स के पास 91.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 8.22 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 150 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे, आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, ओपबास्केट शामिल हैं।