Get App

Lotus Developers and Realty ला रही है ₹792 करोड़ का IPO; शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार भी हैं शेयरहोल्डर

Lotus Developers and Realty IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स होंगे। कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित हैं। आशीष कचोलिया ने 33.33 लाख शेयरों के लिए कंपनी में लगभग 50 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:41 AM
Lotus Developers and Realty ला रही है ₹792 करोड़ का IPO; शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार भी हैं शेयरहोल्डर
इस साल 16 सितंबर को लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 139.4 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Lotus Developers and Realty IPO: मुंबई स्थित लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने IPO के माध्यम से 792 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। लोटस डेवलपर्स में प्रमोटर्स के पास 91.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 8.22 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 150 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिनमें कई बॉलीवुड सितारे, आशीष कचोलिया, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, ओपबास्केट शामिल हैं।

इस साल 16 सितंबर को लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 139.4 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसने मनी स्पिनर्स, सेरा इनवेस्टमेंट्स, स्मार्ट एल्गो सॉल्यूशंस, एनएवी कैपिटल, डोवेटेल ग्लोबल फंड, मिनर्वा वेंचर्स, यंत्र ई-सोलरइंडिया और ओपबास्केट सहित 37 निवेशकों को 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 46.46 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।

इसके अलावा इस साल 14 दिसंबर को कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.66 करोड़ इक्विटी शेयरों के एक और प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 399.2 करोड़ रुपये जुटाए। इस प्राइवेट प्लेसमेंट में कुल 118 निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए, जिनमें आशीष कचोलिया, अबुंदंतिया कैपिटल, एस्टॉर्न कैपिटल, एएआरआईआई वेंचर्स, टॉपगेन फाइनेंस, टर्टल क्रेस्ट, अमिनिटी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, डीआरचोकसी फिनसर्व और जगदीश एन मास्टर और नर्चर प्रणय फाउंडेशन शामिल हैं।

किन-किन बॉलीवुड हस्तियों के पास हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें