Get App

Macfos IPO: 194 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, अब इस भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Macfos IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मैकफोस (Macfos) के आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त रुझान दिखाया। ओवरऑल यह इश्यू 194 गुना सब्सक्राइब हुआ है और ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के साथ-साथ लिस्टिंग के दिन बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से इसके शेयर लिस्ट होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 12:46 PM
Macfos IPO: 194 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, अब इस भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
मैकफोस का 24 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू के लिए 96-102 रुपये का प्राइस बैंड और 1200 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला।

Macfos IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मैकफोस (Macfos) के आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त रुझान दिखाया। ओवरऑल यह इश्यू 194 गुना सब्सक्राइब हुआ है और ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत दिख रही है। मैकफोस के 24 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 96-102 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था। वहीं ग्रे मार्केट में यह 84 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है यानी कि इसके शेयर 1 मार्च को BSE-SME पर 82 फीसदी प्रीमियम पर 186 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के साथ-साथ लिस्टिंग के दिन बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से इसके शेयर लिस्ट होंगे।

Macfos IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस

मैकफोस का 24 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू के लिए 96-102 रुपये का प्राइस बैंड और 1200 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 21.60 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का 659.99 गुना और खुदरा निवेशकों को 268.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। ओवरऑल यह इश्यू 193.87 गुना सब्सक्राइब हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें