Macfos IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मैकफोस (Macfos) के आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त रुझान दिखाया। ओवरऑल यह इश्यू 194 गुना सब्सक्राइब हुआ है और ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत दिख रही है। मैकफोस के 24 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 96-102 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था। वहीं ग्रे मार्केट में यह 84 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है यानी कि इसके शेयर 1 मार्च को BSE-SME पर 82 फीसदी प्रीमियम पर 186 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के साथ-साथ लिस्टिंग के दिन बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से इसके शेयर लिस्ट होंगे।