Get App

आ रहा है ₹450 करोड़ का एक और IPO, रहेंगे केवल नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा

Mangal Electrical Industries IPO: राजस्थान में 5 प्रोडक्शन प्लांट के जरिए मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में ट्रांसफॉर्मर और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स भी बनाती है। मंगल इलेक्ट्रिकल ने वित्त वर्ष 2024 में 20.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 8:23 AM
आ रहा है ₹450 करोड़ का एक और IPO, रहेंगे केवल नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा
IPO की पूरी आय Mangal Electrical Industriesके पास जाएगी।

Mangal Electrical Industries IPO: राजस्थान स्थित मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज IPO के माध्यम से 450 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 24 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। आईपीओ में केवल नए शेयर जारी होंगे, OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इसलिए IPO की पूरी आय कंपनी के पास जाएगी।

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, IPO लॉन्च के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 90 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO का साइज घट जाएगा। सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को IPO संभालने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है।

राजस्थान में 5 प्रोडक्शन प्लांट के जरिए मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में ट्रांसफॉर्मर और कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स भी बनाती है। यह सिंगल-फे 5 केवीए से लेकर 3-फेज 10 एमवीए (मीडियम पावर) तक के ट्रांसफॉर्मर बनाती है। साथ ही पावर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिकल सबस्टेशनों की स्थापना के लिए ईपीसी सर्विसेज भी देती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें