Mangal Electrical Industries IPO: राजस्थान स्थित मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज IPO के माध्यम से 450 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने 24 दिसंबर को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। आईपीओ में केवल नए शेयर जारी होंगे, OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इसलिए IPO की पूरी आय कंपनी के पास जाएगी।
