Mangal Electrical IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल (Mangal Electrical) के शेयर गुरुवार, 28 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी का IPO 20–22 अगस्त के दौरान 9.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस ₹533–561 प्रति शेयर था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए गए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मंगल इलेक्ट्रिकल की लिस्टिंग पर क्या करना चाहिए। साथ ही, ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहा है।