Get App

Mangal Electrical IPO: 28 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री; लिस्टिंग पर खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से

Mangal Electrical का IPO 28 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इसका GMP लगातार गिर रहा है। एक्सपर्ट से जानिए कि लिस्टिंग पर मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 10:26 PM
Mangal Electrical IPO: 28 अगस्त को मार्केट में होगी एंट्री; लिस्टिंग पर खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए एक्सपर्ट से
Mangal Electrical IPO का GMP लगातार गिर रहा है।

Mangal Electrical IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल (Mangal Electrical) के शेयर गुरुवार, 28 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी का IPO 20–22 अगस्त के दौरान 9.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस ₹533–561 प्रति शेयर था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए गए। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि मंगल इलेक्ट्रिकल की लिस्टिंग पर क्या करना चाहिए। साथ ही, ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहा है।

Mangal Electrical IPO लेटेस्ट GMP

मंगल इलेक्ट्रिकल के IPO की ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। यह आईपीओ के खुलने के बाद अधिकतम ₹595 के लेवल तक गया था। यह अपर प्राइस बैंड यानी ₹561 के हिसाब से 6.06% लिस्टिंग गेन था। लेकिन, उसके बाद GMP में लगातार गिरावट आई है। Mangal Electrical IPO लेटेस्ट GMP ₹556 है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 0.89% का नुकसान हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है। यहां कीमतें लगातार बदलती रहती हैं।

एक्सपर्ट की क्या राय है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें