Get App

Mangal Electrical IPO 2 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, निवेश पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय? 

Mangal Electrical IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ में 22 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। इसका प्राइस बैंड ₹533-561 प्रति शेयर है। निवेशक मिनिमम 26 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹14,586 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 7:00 PM
Mangal Electrical IPO 2 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, निवेश पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय? 
IPO खुलने से एक दिन पहले Mangal Electrical ने 10 एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए

Mangal Electrical IPO: ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का ₹400 करोड़ का IPO 20 अगस्त को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और दूसरे दिन यह इश्यू 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.14 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.42 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.19 गुना भरा है। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए। इनमें सुनील सिंघानिया के Abakkus Diversified Alpha Fund ने ₹38 करोड़ के 6.77 लाख शेयरों की खरीद की, जो सबसे बड़ा संस्थागत निवेश था।

मंगल इलेक्ट्रिकल IPO की पूरी जानकारी

महत्वपूर्ण डेट्स: 20 से 22 अगस्त तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है।

प्राइस बैंड: मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹533-561 प्रति शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें