Mangal Electrical IPO: ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का ₹400 करोड़ का IPO 20 अगस्त को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और दूसरे दिन यह इश्यू 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.14 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.42 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.19 गुना भरा है। IPO खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए। इनमें सुनील सिंघानिया के Abakkus Diversified Alpha Fund ने ₹38 करोड़ के 6.77 लाख शेयरों की खरीद की, जो सबसे बड़ा संस्थागत निवेश था।