Mankind Pharma IPO: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। घरेलू बिक्री के मामले में देश की चौथी सबसे बड़ी और वित्त वर्ष 2022 में सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा इसी महीने यह आईपीओ ला सकती है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसका आईपीओ 4200-4700 करोड़ रुपये का हो सकता है। अगर यह आईपीओ आता है तो ग्लैंड फार्मा के आईपीओ के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा फार्मा आईपीओ होगा। ग्लैंड फार्मा का 6480 करोड़ रुपये का आईपीओ नवंबर 2020 में आया था। बता दें कि सबसे पहले मनीकंट्रोल ने ही 28 अप्रैल 2022 को मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग योजना का खुलासा किया था। सेबी के पास इसने सितंबर 2022 में ड्राफ्ट फाइल किया था।