Licious IPO: ऑनलाइन मीट और सीफूड बेचने वाली कंपनी लिशियस (Licious) की भी शेयर बाजार में जल्द ही एंट्री हो सकती है। कंपनी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी का आईपीओ अगले साल 2026 में आ सकता है। आईपीओ से पहले कंपनी खुद को मुनाफे में लाने की कोशिशों में है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। लिशियस में टेमसेक होल्डिंग्स सहित कई दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है।