Meesho IPO: दिग्गज ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो आईपीओ लाने की कोशिशों में काफी आगे निकल चुकी है और इसका ड्राफ्ट फाइल करने से बस एक कदम यह दूर है। मीशो अपना बेस अनमेरिका के डेलवेयर से भारत ला रही है और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में ही पूरा हो जाने की संभावना है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का मुख्यालय भारत में लाना आईपीओ लाने की कोशिशों में एक बड़ा कदम है क्योंकि इसी के बाद यह बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करेगी यानी कि भारत आना आईपीओ ड्राफ्ट फाइल करने की दिशा में आखिरी कदम है। एक बार यह भारत वापस आ जाती है तो ड्राफ्ट कुछ ही हफ्ते में फाइल हो जाएगा।