Meesho IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) भी शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने आईपीओ से करीब 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस कदम के साथ ही मीशो अब उन नए-जमाने की इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं।