Get App

Meesho IPO: मीशो का आएगा आईपीओ, ₹4250 करोड़ जुटाएगी कंपनी, SEBI को गुपचुप सौंपा आवेदन

Meesho IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) भी शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने आईपीओ से करीब 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 1:13 PM
Meesho IPO: मीशो का आएगा आईपीओ, ₹4250 करोड़ जुटाएगी कंपनी, SEBI को गुपचुप सौंपा आवेदन
Meesho: मीशो इस साल सितंबर-अक्टूबर तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है

Meesho IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) भी शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास गुपचुप तरीके से आवेदन जमा करा दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने आईपीओ से करीब 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस कदम के साथ ही मीशो अब उन नए-जमाने की इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं।

सिर्फ पिछले दो हफ्तों में पाइन लैब्स, वेकफिट, क्योरफूड्स और शैडोफैक्स जैसी नए जमाने की टेक कंपनियों ने अपना IPO लाने के लिए आवेदन जमा कराया है। ये कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए कुल करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इस राशि में ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा शामिल नहीं है।

मनीकंट्रोल ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि मीशो इस साल सितंबर-अक्टूबर तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है। कंपनी के आईपीओ का साइज करीब 8,500 करोड़ रुपये हो सकता है। इसमें नए शेयरों के इश्यू के साथ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा भी शामिल है।

मीशो ने खबर लिखे जाने तक मनीकंट्रोल के भेजे सवालों का जवाब नहीं दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें