मोबिक्विक (Mobikwik) के फाउंडर और सीईओ बिपिन सिंह ने कंपनी का आईपीओ (IPO) साइज कम करने की वजहों के बारे में बताया है। कंपनी ने अपने IPO का साइज 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है। उनका कहना था कि कंपनी को अब उतने फंड की जरूरत नहीं है, जितनी पहले महसूस की जा रही थी।