One MobiKwik Systems IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (मोबिक्विक) के IPO का 13 दिसंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। 572 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 दिसंबर को खुला था। इश्यू को रिटेल और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह शाम 5 बजे तक ओवरऑल 125.69 गुना भर चुका है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 125.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 114.71 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।