Get App

MobiKwik IPO: इश्यू लाने के लिए फिर अप्लाई करेगी मोबीक्विक, पिछली बार इस कारण नहीं बन पाई थी बात

IPO News: दिग्गज पेमेंट सर्विस कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) एक बार फिर आईपीओ लाने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इसमें साल-डेढ़ साल का समय लग सकता है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कंपनी की को-फाउंडर और सीओओ उपासना टाकू ने मंगलवार को दी। इससे पहले बाजार नियामक SEBI से इसे आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन कंपनी ने नहीं लाया था और अब फिर इसे लाने की योजना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 11:35 AM
MobiKwik IPO: इश्यू लाने के लिए फिर अप्लाई करेगी मोबीक्विक, पिछली बार इस कारण नहीं बन पाई थी बात
MobiKwik ने मंजूरी के बावजूद पिछले साल आईपीओ इसलिए नहीं लाया क्योंकि Paytm का आईपीओ बुरी तरह से फेल हो गया और पेटीएम के आईपीओ निवेशक आज तक फायदे में नहीं आ पाए हैं।

MobiKwik IPO: दिग्गज पेमेंट सर्विस कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) एक बार फिर आईपीओ लाने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इसमें साल-डेढ़ साल का समय लग सकता है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कंपनी की को-फाउंडर और सीओओ उपासना टाकू ने मंगलवार को दी। इससे पहले बाजार नियामक SEBI से इसे आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन कंपनी ने नहीं लाया था और अब फिर इसे लाने की योजना है। कंपनी की को-फाउंडर का कहना है कि पहले आईपीओ के लिए इसी महीने मार्च 2023 में अप्लाई करने की योजना थी लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने अब इसे 12-18 महीने में लाने की बात कही है लेकिन इस बार आईपीओ का साइज कम रखने की बात कही है।

पिछले साल नवंबर में लैप्स हो गई थी सेबी की मंजूरी

मोबीक्विक के आईपीओ के लिए करीब दो साल पहले जुलाई 2021 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। 1900 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 1500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री की योजना थी। सेबी ने 7 अक्टूबर 2021 को इसे मंजूरी भी दे दी। हालांकि मोबीक्विक आईपीओ लेकर नहीं आई और पिछले साल नवंबर 2022 में सेबी के मंजूरी की मियाद खत्म हो गई यानी कि अब आईपीओ लाने के लिए इसे फिर से आवेदन करना होगा।

MobiKwik IPO: पेटीएम की खराब लिस्टिंग का असर, कुछ महीनों के लिए IPO टाल सकती है MobiKwik

मंजूरी के बावजूद MobiKwik क्यों नहीं लेकर आई IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें