MobiKwik IPO: दिग्गज पेमेंट सर्विस कंपनी मोबीक्विक (MobiKwik) एक बार फिर आईपीओ लाने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इसमें साल-डेढ़ साल का समय लग सकता है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कंपनी की को-फाउंडर और सीओओ उपासना टाकू ने मंगलवार को दी। इससे पहले बाजार नियामक SEBI से इसे आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन कंपनी ने नहीं लाया था और अब फिर इसे लाने की योजना है। कंपनी की को-फाउंडर का कहना है कि पहले आईपीओ के लिए इसी महीने मार्च 2023 में अप्लाई करने की योजना थी लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने अब इसे 12-18 महीने में लाने की बात कही है लेकिन इस बार आईपीओ का साइज कम रखने की बात कही है।