Molbio Diagnostics IPO: डायग्नोस्टिक्स चेन स्टार्टअप मोलबायो डायग्नोस्टिक्स चालू वित्त वर्ष 2025 में अपना आईपीओ लाना चाहता है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। स्टार्टअप अपने आईपीओ से 2200-2400 करोड़ रुपये हासिल करना चाहता है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। Molbio Diagnostics में सिंगापुर की दिग्गज निवेश फर्म Temasek का निवेश है। साथ ही मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी (MOPE) का भी पैसा लगा है।