Monarch Surveyors IPO: पुणे की कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स के IPO को बोली लगाने के दूसरे दिन 23 जुलाई को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ करीब 62 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू में ऑफर किए गए 26.88 लाख शेयरों के के मुकाबले कंपनी को 16.72 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं है। रिटेल निवेशकों ने इसमें सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए रिजर्व कोटे का 92.6 गुना सब्सक्राइब किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 59.44 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 11.89 गुना बोली लगाई है।
