Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का आज 20 दिसंबर को अलॉटमेंट होने वाला है, जिस पर काफी लोगों की नजरें हैं। कंपनी के महज 10.01 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन यह SME IPO करीब 2000 गुना के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। गाजियाबाद की इस कंपनी ने आईपीओ के तहत 10.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसके बदले इसे 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं।