Get App

₹10 करोड़ के IPO को मिली ₹14,000 करोड़ से अधिक की बोली, सभी रिकॉर्ड टूटे, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का आज 20 दिसंबर को अलॉटमेंट होने वाला है, जिस पर काफी लोगों की नजरें हैं। कंपनी के महज 10.01 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन यह SME IPO करीब 2000 गुना के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 2:12 PM
₹10 करोड़ के IPO को मिली ₹14,000 करोड़ से अधिक की बोली, सभी रिकॉर्ड टूटे, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट
Noida Toll Bridge Shares: नैकडैक इंफ्रा के IPO को करीब 1,976.14 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला

Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का आज 20 दिसंबर को अलॉटमेंट होने वाला है, जिस पर काफी लोगों की नजरें हैं। कंपनी के महज 10.01 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन यह SME IPO करीब 2000 गुना के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। गाजियाबाद की इस कंपनी ने आईपीओ के तहत 10.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसके बदले इसे 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं।

आइए नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO से जुड़ी अहम जानकारियों को जानते हैं-

1. नैकडैक इंफ्रा का आईपीओ 17 दिसंबर को खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 4,000 शेयरों का था।

2. एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नैकडैक इंफ्रा के IPO को करीब 1,976.14 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें