NDR Warehousing InvIT IPO : लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी NDR Warehousing अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी InvIT या इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट रूट के माध्यम से लगभग 1500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। मामले की जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। बता दें कि इस कंपनी में बहरीन के इन्वेस्टकॉर्प (Investcorp) का निवेश है।