Get App

NDR Warehousing ने InvIT IPO के लिए दाखिल किया ड्राफ्ट पेपर, 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि InvIT की आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि प्रस्तावित InvIT को मौजूदा वित्त वर्ष में लॉन्च करने की योजना है और अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों और सेबी की मंजूरी के आधार पर सही समय पर लिया जाएगाॉ

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 3:50 PM
NDR Warehousing ने InvIT IPO के लिए दाखिल किया ड्राफ्ट पेपर, 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
NDR Warehousing अपना आईपीओ लाने जा रही है।

NDR Warehousing InvIT IPO : लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी NDR Warehousing अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी InvIT या इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट रूट के माध्यम से लगभग 1500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। मामले की जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री के कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। बता दें कि इस कंपनी में बहरीन के इन्वेस्टकॉर्प (Investcorp) का निवेश है।

अगर ऐसा होता है तो यह एसेट क्लास के मामले में किसी वेयरहाउसिंग कंपनी द्वारा इंडिया इंक की पहली InvIT लिस्टिंग होगी। बता दें कि टीवीएस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क भी InvIT रूट के माध्यम से पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने किया खुलासा

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि InvIT की आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "प्रस्तावित InvIT को मौजूदा वित्त वर्ष में लॉन्च करने की योजना है और अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों और सेबी की मंजूरी के आधार पर सही समय पर लिया जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें