Get App

IPO लाने की तैयारी कर रही Yulu Bikes, लेकिन पहले इस लक्ष्य को करेगी पूरा

Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी के सीईओ का कहना है कि इस आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) तभी फाइल किया जाएगा, जब एक कंडीशन पूरी हो जाएगी। जानिए क्या है यह कंडीशन और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी क्यों कर रही है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 08, 2023 पर 11:01 AM
IPO लाने की तैयारी कर रही Yulu Bikes, लेकिन पहले इस लक्ष्य को करेगी पूरा
Yulu Bikes नियर से मीडियम टर्म में अपने कारोबार के लिए डेट और इक्विटी के जरिए फंड जुटाना चाहती है।

Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी वित्त वर्ष 2026 में इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अमित गुप्ता का कहना है कि पर्सनल मोबिलिटी कारोबार को छोड़कर बाकी कारोबार में इसी वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा गया है। अमित के मुताबिक अगर कंपनी दो साल मुनाफे में रही तो वित्त वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की योजना है। युलु बाइक्स ने हाल ही में पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री मारी थी। पिछले महीने इसने अपनी पहली पर्सनल इलेक्ट्रिक दोपहिया Wynn लॉन्च किया था जिसकी कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।

Yulu Bikes का Bajaj Auto के साथ है साझेदारी

युलु बाइक्स की बजाज ऑटो के साथ साझेदारी है। बजाज ऑटो की ईवी सब्सिडियरी चेतक टेक्नोलॉजीज युलु के सभी मॉडल्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार करती है। चेतक टेक की युलु में 20 फीसदी से कम हिस्सेदारी है। युलु बेंगलुरु की एक स्टार्टअप है जबकि चेतक टेक पुणे की कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें