Yulu Bikes IPO: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी युलु बाइक्स (Yulu Bikes) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी वित्त वर्ष 2026 में इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर अमित गुप्ता का कहना है कि पर्सनल मोबिलिटी कारोबार को छोड़कर बाकी कारोबार में इसी वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आने का लक्ष्य रखा गया है। अमित के मुताबिक अगर कंपनी दो साल मुनाफे में रही तो वित्त वर्ष 2026 में आईपीओ लाने की योजना है। युलु बाइक्स ने हाल ही में पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री मारी थी। पिछले महीने इसने अपनी पहली पर्सनल इलेक्ट्रिक दोपहिया Wynn लॉन्च किया था जिसकी कीमत 55,555 रुपये से शुरू है।
