Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 1.80 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 नवंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार में जारी वोलैटिलिटी और कमजोर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के चलते कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये था। इश्यू के लिए प्रति शेयर 70-74 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था।