Get App

Niva Bupa IPO: 14 नवंबर को लिस्टिंग गेन मिलेगा या नहीं? लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय

Niva Bupa Health Insurance IPO: लिस्टिंग से ठीक पहले यानी आज 12 नवंबर को ग्रे मार्केट में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में कमजोरी दिख रही है। अनलिस्टेड मार्केट में यह पब्लिक इश्यू महज एक रुपये के प्रीमिय पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 75 रुपये के भाव पर हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 10:58 PM
Niva Bupa IPO: 14 नवंबर को लिस्टिंग गेन मिलेगा या नहीं? लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट्स की राय
Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ को निवेशकों की अच्छा रिस्पॉन्स मिला

Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 1.80 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 नवंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार में जारी वोलैटिलिटी और कमजोर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के चलते कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये था। इश्यू के लिए प्रति शेयर 70-74 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था।

Niva Bupa IPO का लेटेस्ट GMP

लिस्टिंग से ठीक पहले यानी आज 12 नवंबर को ग्रे मार्केट में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ में कमजोरी दिख रही है। अनलिस्टेड मार्केट में यह पब्लिक इश्यू महज एक रुपये के प्रीमिय पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 75 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 1.35 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Niva Bupa IPO की लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें