प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी Niva Bupa आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी इसके लिए मई के अंत या जून की शुरुआत में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए करीब 3000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होने की उम्मीद है। सीएनबीसी-टीवी18 ने आज 21 मई को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
