NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10000 करोड़ रुपये का IPO 19 नवंबर को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 138 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी और एंकर निवेशक 18 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।
