Get App

NTPC Green Energy IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 19 नवंबर से इस भाव पर लगेगी बोली

NTPC Green Energy IPO: कंपनी आईपीओ से हासिल पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। बाकी अमाउंट को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का प्लान है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 8:27 AM
NTPC Green Energy IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 19 नवंबर से इस भाव पर लगेगी बोली
NTPC Green Energy के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10000 करोड़ रुपये का IPO 19 नवंबर को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 138 शेयर है। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी और एंकर निवेशक 18 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।

NTPC Green Energy IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में 200 करोड़ रुपये के शेयर इसके एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं और 5 रुपये के डिस्काउंट पर जारी किए जाएंगे।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी यूटिलिटी स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो डेवलप करती है। कंपनी आईपीओ से हासिल पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (NREL) के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। बाकी अमाउंट को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का प्लान है। NREL पर जुलाई 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर 16,235 करोड़ रुपये की उधारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें