NTPC ग्रीन का 10000 करोड़ का मेगा IPO आज खुल गया है। पहले दिन इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिटेल कोटा तकरीबन भर गया है। NTPC ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसकी मौजूदा क्षमता करीब 17000 मेगा वॉट की है। इस आईपीओ में एंकर निवेशकों ने 3,960 करोड़ रुपए लगाए हैं। IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप 91000 करोड़ रुपए होना संभव है। आईपीओ का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये के बीच है। आईपीओ से कंपनी की 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
