Get App

Ola Electric IPO: कमाई, बैंक बैलेंस और सेल्स का क्या है आंकड़ा; पब्लिक इश्यू से मिले पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल

देश में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की ओर से IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए गए हैं। Ola Electric भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर है। बड़े निवेशकों में जापान का सॉफ्टबैंक और सिंगापुर की Temasek शामिल हैं। पेरेंट कंपनी ANI Technologies है, जो Ola Cabs भी चलाती है। कंपनी के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 5:00 PM
Ola Electric IPO: कमाई, बैंक बैलेंस और सेल्स का क्या है आंकड़ा; पब्लिक इश्यू से मिले पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल
ओला इलेक्ट्रिक 2024 की शुरुआत में ही अपना पब्लिक इश्यू ला सकती है।

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक के पब्लिक इश्यू को लेकर हर तरफ चर्चा है। इस इश्यू का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी और यह निवेश के लिए खोला जाएगा। देश में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की ओर से IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए गए हैं। Ola Electric Mobility की पेरेंट कंपनी ANI Technologies है, जो Ola Cabs भी चलाती है। कंपनी के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मेकर है। इसकी वैल्यूएशन सितंबर 2023 में करीब 5.4 अरब डॉलर आंकी गई थी। आइए डालते हैं एक नजर ओला इलेक्ट्रिक की कमाई, बैंक बैलेंस और लंबित मुकदमों समेत IPO से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स पर...

कैसी है वित्तीय स्थिति

ओला इलेक्ट्रिक के बड़े निवेशकों में जापान का सॉफ्टबैंक और सिंगापुर की Temasek शामिल हैं। सेबी को जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 2,630.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 373.42 करोड़ रुपये था। जून 2023 तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,242.75 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध घाटा FY23 में लगभग दोगुना होकर 1472 करोड़ रुपये हो गया। FY22 में यह 784.1 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें