Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक के पब्लिक इश्यू को लेकर हर तरफ चर्चा है। इस इश्यू का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी और यह निवेश के लिए खोला जाएगा। देश में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की ओर से IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए गए हैं। Ola Electric Mobility की पेरेंट कंपनी ANI Technologies है, जो Ola Cabs भी चलाती है। कंपनी के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल हैं।