Get App

ONGC OFS: आज सस्ते में ONGC के शेयर खरीदने का मौका, सरकार बेच रही है 1.5% हिस्सेदारी

ONGC में सरकार की 60.41% हिस्सेदारी है और ऑफर फॉर सेल में वह 1.5% स्टेक बेचकर 3000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2022 पर 7:37 AM
ONGC OFS: आज सस्ते में ONGC के शेयर खरीदने का मौका, सरकार बेच रही है 1.5% हिस्सेदारी
श के कुल ऑयल एंड गैस का 50% प्रोडक्शन ONGC करती है

ONGC OFS: सरकार देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी ONGC में 1.5% हिस्सेदारी बेचकर 3000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी आज यानी 30 मार्च को ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च कर रही है। कंपनी का इश्यू दो दिन के खुला रहेगा। ONGC का इश्यू 30 मार्च को खुलेगा और 31 मार्च को बंद होगा।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया, "कंपनी की प्रमोटर यानी सरकार ने 94,352,094 इक्विटी शेयर बेचने का फैसला किया है। यह कंपनी के टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 0.75% है। 30 मार्च को इश्यू नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 31 मार्च को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए खुलेगा। कंपनी के OFS की अच्छी डिमांड रही तो सरकार ने अतिरिक्त 94,352,094 इक्विटी शेयर बेचने का विकल्प रखा है।"

क्या है फ्लोर प्राइस

ONGC के इश्यू का फ्लोर प्राइस 159 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 7% सस्ता है। मंगलवार को BSE पर ONGC के शेयर 171.05 रुपए पर बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें