ONGC OFS: सरकार देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी ONGC में 1.5% हिस्सेदारी बेचकर 3000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी आज यानी 30 मार्च को ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च कर रही है। कंपनी का इश्यू दो दिन के खुला रहेगा। ONGC का इश्यू 30 मार्च को खुलेगा और 31 मार्च को बंद होगा।
