OYO IPO: ट्रैवल-टेक फर्म ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेज (Oravel Stays Ltd.) के आईपीओ में अभी और देरी हो सकती है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इसके आईपीओ आवेदन को खारिज कर दिया है और फिर से नए अपडेट्स के साथ अप्लाई करने को कहा है। ओयो ने आईपीओ के लिए करीब डेढ़ साल पहले सितंबर 2021 में सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए थे। यह आवेदन 8430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए किया गया था। इस इश्यू के जरिए 7 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 1430 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।
