Get App

OYO IPO: ओयो के आईपीओ में हो सकती है देरी, SEBI ने फिर से आवेदन करने का दिया निर्देश, यहां रही गड़बड़ी

OYO IPO: ट्रैवल-टेक फर्म ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेज (Oravel Stays Ltd.) के आईपीओ में अभी और देरी हो सकती है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इसके आईपीओ आवेदन को खारिज कर दिया है और फिर से नए अपडेट्स के साथ अप्लाई करने को कहा है। ओयो ने आईपीओ के लिए करीब डेढ़ साल पहले सितंबर 2021 में सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 5:30 PM
OYO IPO: ओयो के आईपीओ में हो सकती है देरी, SEBI ने फिर से आवेदन करने का दिया निर्देश, यहां रही गड़बड़ी

OYO IPO: ट्रैवल-टेक फर्म ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेज (Oravel Stays Ltd.) के आईपीओ में अभी और देरी हो सकती है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इसके आईपीओ आवेदन को खारिज कर दिया है और फिर से नए अपडेट्स के साथ अप्लाई करने को कहा है। ओयो ने आईपीओ के लिए करीब डेढ़ साल पहले सितंबर 2021 में सेबी के पास शुरुआती कागजात दाखिल किए थे। यह आवेदन 8430 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने के लिए किया गया था। इस इश्यू के जरिए 7 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 1430 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।

कारणों का नहीं हो पाया खुलासा

सेबी की वेबसाइट पर मंगलवार को जो अपडेट है, उसके मुताबिक ओयो की पैरेंट कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को 30 दिसंबर 2022 को वापस लौटा दिया था। सेबी ने कंपनी को जरूरी अपडेट्स या रिवीजन कर फिर से आवेदन करने को कहा है। हालांकि सेबी ने यह खुलासा नहीं किया है कि ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स में किन अपडेट्स या रिवीजन्स की जरूरत है। सेबी ने इससे पहले ओयो को अपडेटेड फाइनेंशियल दाखिल करने की मंजूरी दी थी जिसे आईपीओ की प्रोसेसिंग से पहले दाखिल कर देना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें