Patel Retail IPO: पटेल रिटेल लिमिटेड का ₹242.76 करोड़ का आईपीओ आज यानी 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। बोली खुलते ही इसे मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के पहले ही दिन शाम 03: 45 तक 4.77 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल हिस्से को 3.60 गुना, एनआईआई को 4.89 गुना और क्यूआईबी कोटे को 9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने आईपीओ से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से ₹43 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए थे।