Get App

Patel Retail IPO: पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलने से पहले ही GMP में आया भारी उछाल, प्राइस बैंड के साथ जानिए कब खुलेगा इश्यू?

Patel Retail IPO: महाराष्ट्र में एक रिटेल सुपरमार्केट चेन चलाने वाली पटेल रिटेल के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 12% है। Investorgain के अनुसार, इसका GMP ₹30 प्रति शेयर है, जो 11.76% के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:57 PM
Patel Retail IPO: पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलने से पहले ही GMP में आया भारी उछाल, प्राइस बैंड के साथ जानिए कब खुलेगा इश्यू?
पटेल रिटेल के आईपीओ पटेल रिटेल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹237-255 प्रति शेयर है। यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा

Patel Retail-Shreeji Shipping IPO: शेयर बाजार में IPO की धूम मची हुई है। मेन बोर्ड से लेकर SME तक सभी में नए IPOs की भरमार है। इसी कड़ी में अगले सप्ताह दो कंपनियों पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलने वाले है। हालांकि इन कंपनियों के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग दोनों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त उछाल देखा गया है। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं इन कंपनियों के आईपीओ की पूरी डिटेल।

पटेल रिटेल आईपीओ

प्राइस बैंड: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹237-255 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

आईपीओ की तारीखें: यह इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 18 अगस्त को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें