Patel Retail-Shreeji Shipping IPO: शेयर बाजार में IPO की धूम मची हुई है। मेन बोर्ड से लेकर SME तक सभी में नए IPOs की भरमार है। इसी कड़ी में अगले सप्ताह दो कंपनियों पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग के IPO खुलने वाले है। हालांकि इन कंपनियों के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पटेल रिटेल और श्रीजी शिपिंग दोनों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त उछाल देखा गया है। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं इन कंपनियों के आईपीओ की पूरी डिटेल।
