Get App

Platinum Industries IPO : 235 करोड़ के आईपीओ के लिए रहें तैयार, प्राइस बैंड और रिस्क फैक्टर्स समेत पूरी डिटेल

Platinum Industries IPO : निवेशक कम से कम 87 इक्विटी शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इसलिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14,094 रुपये (87x 162) का निवेश करना होगा। अपर प्राइस बैंड पर बिडिंग अमाउंट बढ़कर 14,887 रुपये हो जाएगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 3:54 PM
Platinum Industries IPO : 235 करोड़ के आईपीओ के लिए रहें तैयार, प्राइस बैंड और रिस्क फैक्टर्स समेत पूरी डिटेल
मुंबई स्थित स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है।

Platinum Industries IPO : मुंबई स्थित स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह 26 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इश्यू के लिए 162-171 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी का इरादा 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Platinum Industries IPO से जुड़ी डिटेल

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज में प्रमोटरों की 94.74 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि डॉ होर्स्ट माइकल शिलर सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 5.26 फीसदी शेयर हैं। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 157 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 9,10,700 इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट आवंटित किया है। कंपनी के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

Platinum Industries कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें