Get App

Platinum Industries IPO : अंतिम दिन तक 99 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट का ये है लेटेस्ट अपडेट

Platinum Industries IPO : ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर आज भी अच्छा क्रेज है। यह इश्यू 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 259 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 51.46 फीसदी का मुनाफा होगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 7:47 PM
Platinum Industries IPO : अंतिम दिन तक 99 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट का ये है लेटेस्ट अपडेट
Platinum Industries IPO : प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को आज अंतिम दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

Platinum Industries IPO : प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को आज अंतिम दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू 99.03 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 95.39 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 96.32 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 162-171 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी का इरादा 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। यहां हमने सभी कैटेगरी के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल दी है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 51.46 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Platinum Industries IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 151 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 141.83 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 50.99 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें