Get App

Porsche IPO: इलेक्ट्रिक कारों के लिए आईपीओ लाएगी पोर्शे? कंपनी ने किया खुलासा

Porsche IPO: उच्च स्तर की स्पोर्ट्स कार, एसयूवी और सेडान बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी पोर्शे (Porshe) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 4:47 PM
Porsche IPO: इलेक्ट्रिक कारों के लिए आईपीओ लाएगी पोर्शे? कंपनी ने किया खुलासा
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल पोर्शे की इलेक्ट्रिफिकेशन की योजनाओं की फंडिंग में किया जाएगा।

Porsche IPO: उच्च स्तर की स्पोर्ट्स कार, एसयूवी और सेडान बनाने वाली दिग्गज जर्मन कंपनी पोर्शे (Porshe) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के इलेक्ट्रिफिकेशन की योजनाओं की फंडिंग में किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को फॉक्सवैगन के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) को दी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अभी तक इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। पोर्शे फॉक्सवैगन ग्रुप की दिग्गज कंपनी है।

पिछले कुछ महीनों से चल रही है तैयारी

फॉक्सवैगन के मुख्य संचालन अधिकारी (COO) Arno Antlitz को ओलिवर ब्लूम के सीईओ बनने के बाद 1 सितंबर को सीएफओ की भी जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कंपनी के इंटरनल इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि पिछले कुछ महीनों से आईपीओ की तैयारी भी उनके काम का एक हिस्सा है। एंटलिट्ज ने कहा था कि कंपनी के लिए आईपीओ अहम हिस्साा है क्योंकि इसके पैसों को ट्रांसफॉर्मेशन यानी इलेक्ट्रिफिकेशन में किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें