Premier Energies IPO: इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली Premier Energies का पब्लिक इश्यू 27 अगस्त को ओपन होने जा रहा है। एंकर निवेशक 26 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। IPO 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।