Get App

Premier Energies IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का इश्यू 27 अगस्त से, किस भाव पर लगेगी बोली

Premier Energies IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है। रजिस्ट्रार, Kfin Technologies Limited है। कंपनी के प्रमोटर सुरेंद्र पाल सिंह सलूजा और चिरंजीव सिंह सलूजा हैं। अभी प्रमोटर्स के पास कंपनी में 72.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के बाद यह घटकर 66.03 प्रतिशत रह जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 11:56 AM
Premier Energies IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का इश्यू 27 अगस्त से, किस भाव पर लगेगी बोली
Premier Energies IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।

Premier Energies IPO: इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली Premier Energies का पब्लिक इश्यू 27 अगस्त को ओपन होने जा रहा है। एंकर निवेशक 26 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। IPO 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।

Premier Energies IPO में 1,291.40 करोड़ रुपये के 2.87 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,539 करोड़ रुपये के 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है। रजिस्ट्रार, Kfin Technologies Limited है।

कंपनी के प्रोडक्ट्स में क्या-क्या शामिल

प्रीमियर एनर्जीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोल मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल्स, बायफेशियल मॉड्यूल्स, ईपीसी सॉल्यूशंस और O&M सॉल्यूशंस शामिल हैं। इसके हैदराबाद, तेलंगाना में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। प्रीमियर एनर्जीज के क्लाइंट्स में NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी, ब्लूपाइन एनर्जीज, Luminous, Hartek Solar आदि शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर सुरेंद्र पाल सिंह सलूजा और चिरंजीव सिंह सलूजा हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें