Quality Power Electrical Equipments IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कंपनी हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ने 16 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर चित्रा पांडियन द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।