Raghuvir Exim IPO : टेक्सटाइल कंपनी रघुवीर एक्जिम लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने दस्तावेजों में कहा है कि फ्रेश कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। इस साल अब तक 30 से अधिक कंपनियों ने सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए हैं।