Rajputana Stainless IPO: गुजरात की कंपनी राजपूताना स्टेनलेस ने एक बार फिर अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। लेकिन इस बार कंपनी के इश्यू का साइज, पहले से कम है। राजपूताना स्टेनलेस कई प्रकार के लंबे और फ्लैट स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाते में माहिर है। इन प्रोडक्ट्स में बिलेट्स, रोल्ड ब्लैक बार्स, फोर्जिंग इनगट्स, और अन्य सहायक उत्पाद शामिल हैं। कंपनी इन्हें ‘RSL’ ब्रांड के तहत बेचती है।