IPO News: घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव बना हुआ है। फिर भी इस माहौल में आईपीओ मार्केट में कितनी बहार है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसमें जो हलचल है, इसने करीब 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस महीने दिसंबर में 15 कंपनियों ने 24,950 करोड़ रुपये के आईपीओ का ऐलान किया है। इससे पहले सबसे अधिक फरवरी 2007 में 18 कंपनियों के आईपीओ आए थे। इसके अलावा 24,950 करोड़ का फंडरेज भी इस साल का तीसरा सबसे अधिक है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में 6 कंपनियों के 38,689 करोड़ रुपये और नवंबर 2024 में 31,145 करोड़ रुपये के 8 आईपीओ आए थे। अभी दिसंबर का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज और इंडो फार्म इक्विपमेंट भी आईपीओ ला सकती हैं।