RNFI Services IPO: फाइेंनिशयल टेक्नोलॉजी कंपनी RNFI Services का 70.81 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 जुलाई को ओपन हो गया। इसमें 24 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी इस IPO में 67.44 लाख नए शेयर जारी करने वाली है। दोपहर 1 बजे तक यह IPO 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.36 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.50 गुना भर चुका था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक कोई बोली नहीं मिली है।