Get App

RR Kabel IPO: SEBI के नए नियमों के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी, अब 26 नहीं 20 सितंबर को ही होगी मार्केट में एंट्री

RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली गुजरात की आरआर कबेल (RR Kabel) बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नए नियम के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बनेगी। पहले इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 26 सितंबर को एंट्री होने वाली थी लेकिन अब यह 20 सितंबर को ही लिस्ट होगा। जानिए सेबी के नए नियम क्या हैं और शेयर अलॉटमेंट को लेकर क्या हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 9:24 AM
RR Kabel IPO: SEBI के नए नियमों के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी, अब 26 नहीं 20 सितंबर को ही होगी मार्केट में एंट्री
RR Kabel IPO: ग्रे मार्केट के संकेतों के मुताबिक आरआर कबेल के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी से अधिक का मुनाफा मिल सकता है।

RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली गुजरात की आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की लिस्टिंग डेट में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री के लिए पहले 26 सितंबर का डेट फिक्स था। हालांकि अब फैसला किया गया है कि इसे 20 सितंबर को ही लिस्ट किया जाएगा यानी पूर्व निर्धारित योजना से करीब 6 दिन पहले। इसका 1964 करोड़ रुपये का आईपीओ 13-15 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 18.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके शेयर 1035 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

SEBI के नए नियमों के तहत लिस्ट होने वाली पहली कंपनी

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक आरआर कबेल के शेयरों की 20 सितंबर 2023 को मार्केट में एंट्री होगी। कंपनी ने यह फैसला सेबी के नियमों के मुताबिक लिया है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 28 जून को लिस्टिंग के लिए जो पीरियड था, उसे T+6 से घटाकर T+3 करने का ऐलान किया था। यहां T का मतलब है कि जिस दिन आईपीओ बंद होगा।

सेबी के फैसले के मुताबिक 1 सितंबर या इसके बाद आईपीओ लाने वाली कंपनियों की इच्छा पर होगा कि वह नए नियम से लिस्टिंग करती है या नहीं और 1 दिसंबर 2023 या इसके बाद जो आईपीओ आएगा, उसमें नया नियम ही लागू होगा। अब इस नए नियम से शेयरों की लिस्टिंग करने वाली आरआर कबेल पहली कंपनी बनने जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें