RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली गुजरात की आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की लिस्टिंग डेट में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री के लिए पहले 26 सितंबर का डेट फिक्स था। हालांकि अब फैसला किया गया है कि इसे 20 सितंबर को ही लिस्ट किया जाएगा यानी पूर्व निर्धारित योजना से करीब 6 दिन पहले। इसका 1964 करोड़ रुपये का आईपीओ 13-15 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 18.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके शेयर 1035 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।