Get App

Saatvik Green Energy लाएगी 1150 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Saatvik Green Energy IPO: सात्विक ग्रीन एनर्जी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले यानी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 170 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। कंपनी में प्रमोटर्स की 90.05 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 5:33 PM
Saatvik Green Energy लाएगी 1150 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
गुरुग्राम स्थित सात्विक ग्रीन एनर्जी अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Saatvik Green Energy IPO: गुरुग्राम स्थित सात्विक ग्रीन एनर्जी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी इसके जरिए सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। प्रमोटर्स परमोद कुमार और सुनीला गर्ग ऑफर-फॉर-सेल में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Saatvik Green Energy IPO के बारे में

सात्विक ग्रीन एनर्जी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले यानी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 170 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। कंपनी में प्रमोटर्स की 90.05 फीसदी हिस्सेदारी है, और शेष 9.95 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर प्रशांत माथुर के पास है। सात्विक ग्रीन एनर्जी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एंबिट और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।

Saatvik Green Energy का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें