Saatvik Green Energy IPO: गुरुग्राम स्थित सात्विक ग्रीन एनर्जी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी इसके जरिए सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। प्रमोटर्स परमोद कुमार और सुनीला गर्ग ऑफर-फॉर-सेल में 150 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।