Get App

Sah Polymers IPO Listing: लिस्टिंग पर होगा मुनाफा या उठाना पड़ेगा नुकसान, एक्सपर्ट्स ने दी मिली-जुली राय, लेकिन ग्रे मार्केट में पॉजिटिव संकेत

एक्सपर्ट्स की राय है कि इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और साथ ही इसका फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी बेहतर है, जिसका कल लिस्टिंग पर इसे फायदा मिल सकता है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि इश्यू का वैल्यूएशन महंगा है। एक्सपर्ट्स ने पियर्स के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर भी चिंता जताई है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 9:34 AM
Sah Polymers IPO Listing: लिस्टिंग पर होगा मुनाफा या उठाना पड़ेगा नुकसान, एक्सपर्ट्स ने दी मिली-जुली राय, लेकिन ग्रे मार्केट में पॉजिटिव संकेत
बोरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की लिस्टिग कल 12 जनवरी को होने वाली है।

Sah Polymers IPO Listing: बोरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की लिस्टिंग आज 12 जनवरी को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों ने इस आईपीओ में दांव लगाया है उन्हें आज लिस्टिंग पर 10 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। एक्सपर्ट्स की राय है कि इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और साथ ही इसका फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी बेहतर है, जिसका कल लिस्टिंग पर इसे फायदा मिल सकता है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि इश्यू का वैल्यूएशन महंगा है। एक्सपर्ट्स ने पियर्स के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर भी चिंता जताई है। आइए समझते हैं एक्सपर्ट्स की राय के क्या हैं मायने।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मेहता इक्विटीज में रिसर्च के सीनियर VP प्रशांत तापसे ने कहा कि हालांकि साह पॉलिमर एक माइक्रो मार्केट कैप कंपनी है, लेकिन इसे सभी इन्वेस्टर कैटेगरी से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा, “हम इसके 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 10-12 फीसदी के लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद करते हैं।"

स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च हेड मनीष चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मजबूत सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के बावजूद कंपनी मामूली मुनाफे के साथ लिस्ट होगी। कंपनी पैकेजिंग मटेरियल के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में काम करती है और ऋषि टेकटेक्स और जंबो बैग जैसे पियर्स की तुलना में इसका वैल्यूएशन महंगा है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें