Sai Swami Metals and Alloys IPO: स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली अहमदाबाद की कंपनी साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 30 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी इससे करीब 15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके IPO में पैसा लगाने के लिए 3 मई तक मौका रहेगा। प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर तय किया गया है। इश्यू में 25 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 8 मई को होगी।