Get App

Saraswati Saree Depot IPO : साड़ी बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

Saraswati Saree Depot IPO : इस आईपीओ के तहत 72.45 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी का 90 फीसदी से अधिक रेवेन्यू साड़ियों की बिक्री से आता है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 01, 2023 पर 10:04 PM
Saraswati Saree Depot IPO : साड़ी बेचने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात
Saraswati Saree Depot IPO : महाराष्ट्र स्थित सरस्वती साड़ी डिपो अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Saraswati Saree Depot IPO : महाराष्ट्र स्थित सरस्वती साड़ी डिपो अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत 72.45 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के तहत शेयर बेचने वाले प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी शामिल हैं। साड़ियां बेचने वाली यह कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग होगा। यूनिस्टोन कैपिटल को इश्यू का मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

साड़ियों की बिक्री से आता है 90% रेवेन्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें