Scoda Tubes IPO: स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स ने 27 मई को अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से करीब ₹66 करोड़ जुटा लिए हैं। अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का IPO कल, 28 मई से आम निवेशकों के लिए खुलेगा। ₹220 करोड़ का यह आईपीओ 28 मई से 30 मई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। IPO का प्राइस बैंड ₹130 से ₹140 प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO में कंपनी 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करने वाली है।