Get App

Shadowfax ने IPO के लिए अपनाया गोपनीय रास्ता, कंपनी की ₹2500 करोड़ जुटाने की योजना

Shadowfax IPO: फ्लिपकार्ट के निवेश वाली लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स (Shadowfax) ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए गोपनीय तरीके से आवेदन यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP)दाखिल किया है। आवदेन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 12:28 PM
Shadowfax ने IPO के लिए अपनाया गोपनीय रास्ता, कंपनी की ₹2500 करोड़ जुटाने की योजना
Shadowfax IPO: आईपीओ में लगभग 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल हो सकता है

Shadowfax IPO: फ्लिपकार्ट के निवेश वाली लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स (Shadowfax) ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए गोपनीय तरीके से आवेदन यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP)दाखिल किया है। आवदेन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। शैडोफैक्स से पहले हाल के दिनों में कई दूसरे न्यू-एज टेक कंपनियों ने भी अपने आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराए हैं।

पिछले दो हफ्तों में पाइन लैब्स (Pine Labs), वेकफिट (Wakefit) और क्योरफूड्स (Curefoods) जैसी कंपनियों ने भी अपना आवेदन दाखिल किया है। इन तीनों कंपनियों ने कुल करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। अब इस लिस्ट में शैडोफैक्स का नाम भी जुड़ गया है।

मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शैडोफैक्स के आईपीओ में नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा बराबर-बराबर हो सकता है। इस तरह शैडोफोक्स अपने आईपीओ में नए शेयरों के जरिए लगभग 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

माना जा रहा है कि मीशो (Meesho) और लेंसकार्ट (Lenskart) जैसी दिग्गज स्टार्टअप्स भी इस साल के अंत तक IPO लाने की तैयारी कर रही हैं और वे भी गोपनीय रूप से अपने ड्राफ्ट पेपर को दाखिल करने की तैयारी में हैं। मनीकंट्रोल को जानकारी मिली है कि ये कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में आईपीओ के लिए आवेदन जमा करा सकती हैं। हालांकि पाइन लैब्स, वेकफिट और क्योरफूड्स ने अपने आईपीओ के लिए सामान्य रूट से ही आवेदन जमा कराए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें