Shadowfax IPO: फ्लिपकार्ट के निवेश वाली लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप शैडोफैक्स (Shadowfax) ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए गोपनीय तरीके से आवेदन यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP)दाखिल किया है। आवदेन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। शैडोफैक्स से पहले हाल के दिनों में कई दूसरे न्यू-एज टेक कंपनियों ने भी अपने आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराए हैं।