Get App

Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी लाएगी ₹2500 करोड़ तक का इश्यू, अगले हफ्ते जमा कर सकती है ड्राफ्ट

Shadowfax IPO: शैडोफैक्स को साल 2015 में IIT दिल्ली के स्टूडेंट रह चुके अभिषेक बंसल, वैभव खंडेलवाल, प्रहर्ष चंद्रा और गौरव जैथलिया ने शुरू किया था। कंपनी के कुल बिजनेस का लगभग 75 प्रतिशत ई-कॉमर्स से है। IPO का साइज 2000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 10:20 PM
Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी लाएगी ₹2500 करोड़ तक का इश्यू, अगले हफ्ते जमा कर सकती है ड्राफ्ट
Shadowfax IPO में नए शेयर भी जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर शैडोफैक्स अपना आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अगले सप्ताह कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर सकती है। कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

किस तरह का होगा IPO

आईपीओ में नए शेयर भी जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल भी रहेगा। कंपनी को अपनी वैल्यूएशन 8500 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। कंपनी में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG, फ्लिपकार्ट, एट रोड्स वेंचर्स, मिरे एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंडस जैसे दिग्गजों का पैसा लगा हुआ है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शैडोफैक्स के आईपीओ का साइज 2000 से 2500 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें