Sheetal Universal के IPO में आज 6 दिसंबर को निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 179.20 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू को कुल 57.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 34 लाख शेयर हैं। यह एक SME IPO है, जिसका प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 23.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह इश्यू 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यहां हमने इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।