IPO News: डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) के आईपीओ आज खुल रहे हैं। दोनों ही कंपनियों की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हो रही है, लेकिन ग्रे मार्केट से कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। इनके शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। यहां इन आईपीओ और कंपनी के कारोबारी सेहत के बारे में जरूरी डिटेल्स दी जा रही है।